जोधपुर।
संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी (Sanjivani credit society) के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में धोखाधड़ी की 12 और एफआइआर दर्ज की गई है। पिछले दस दिन में 32 मामले दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस के अनुसार पुलिस स्टेशन मथानिया में पांच, सरदारपुरा में तीन, लूनी में दो, देवनगर और विवेक विहार में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। तिंवरी में मांडियाई कला के सुथारों की ढाणी निवासी पूनाराम पुत्र बस्तीराम सुथार, बालेसर में भालू कला निवासी प्रतापनाथ कालबेलिया, न्यू पावर हाउस रोड निवासी नरेन्द्रसिंह चौहान, श्वेता चौहान व सुशीला मिश्रा की ओर से पुलिस स्टेशन मथानिया, हड्डी मिल निवासी हेमलता पत्नी रामबहादुर राणा, आडा बाजार निवासी अशोक वैष्णव व पाली रोड पर बंगाली क्वार्टर निवासी कैलाश शर्मा की ओर से पुलिस स्टेशन सरदारपुरा, बोम्बे मोटर्स सर्कल पर पेट्रोल पंप के पीछे निवासी रजिया पत्नी मोहम्मद निसार ने पुलिस स्टेशन देवनगर, पाली जिले में दीवांदी निवासी देवी पत्नी तेजाराम दर्जी व चेण्डा निवासी तीजादेवी पत्नी राजूराम सुथार ने पुलिस स्टेशन लूनी व सालावास निवासी महेन्द्र सांखला ने पुलिस स्टेशन विवेक विहार में मामला दर्ज कराया है।
Source: Jodhpur