Posted on

बाड़मेर। रागेश्वरी पुलिस डीएसटी टीम ने गुरुवार को 56 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया। वहीं मादक पदर्थ परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया।
थानाधिकारी ललितकिशोर ने बताया कि रागेश्वरी पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सरहद आडेल में खेताराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी आडेल की रहवासीय ढाणी में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 13 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी खेताराम को गिरफतार किया।
इसी प्रकार गिरफ्तार आरोपी खेताराम से अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर खेताराम की इत्तला पर सरहद नेहरों की ढाणी में मूलाराम पुत्र हुकमाराम जाट निवासी नेहरों की ढाणी की रहवासीय ढाणी के पास बने चारबाडे में 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की । पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी मूलाराम फरार हो गय।
वाहन में परिवहन किए जा रहे 3 किलो डोडा
इसी तरह थाना रागेश्वरी पुलिस टीम व जिला स्पेशल टीम प्रभारी महिपालसिंह मय टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान गुरुवार को एक सदिग्ध स्कॅार्पियो वाहन रुकवा कर उसमें परिवहन किए जा रहे 3 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर चालक मगाराम पुत्र खेताराम जाट निवासी नेहरों का वास को गिरफ्तार किया। वहीं अवैध डोडा परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया। रागेश्वरी पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार दो आरोपियों से प्रकरण में पूछताछ कर रही है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *