Posted on

जोधपुर।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फरार और वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत जोधपुर रेंज में 81 नए बदमाशों का बही खाता यानि हिस्ट्रीशीट खोली गई है। रेंज के छह जिलों में 1637 हिस्ट्रीशीटर हो गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर का कहना है कि गत 21 फरवरी से रेंज के जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही व जैसलमेर जिलों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन धरपकड़ के तहत रेंज में 25 हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। ऑपरेशन शिकंजा अभियान में 145 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
छह जिलों में 1204 कुख्यात बदमाश चिह्नित
अभियान शुरू होने के साथ ही प्रत्येक जिले में सक्रिय व कुख्यात बदमाशों की पहचान की गई। इनमें से 1204 कुख्यात बदमाश चिह्नित किए गए। इनमें से 81 बदमाशों का अपराधिक रिकॉड्र हासिल कर संबंधित थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। साथ ही इन पर लगातार निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के तह रेंज में प्रमुख कार्रवाई—
– 37 इनामी बदमाश गिरफ्तार।
– ड्रग्स तस्करी की रोकथाम के लिए एनडीपीएस एक्ट में 91 एफआइआर दर्ज कर 108 जनेें गिरफ्तार।
– अवैध फायर आर्म्स रखने व खरीद-फरोख्त में लिप्त बदमाशों के खिलाफ 18 मामले दर्ज कर 28 जनें गिरफ्तार।
– अवैध शराब के 286 मामले दर्ज कर 290 जनें गिरफ्तार।
– बजरी के अवैध खनन व परिवहन में लिप्त 42 जनें गिरफ्तार। 166 टन बजरी जब्त। 64 वाहन जब्त।
किस जिले में क्या-क्या कार्रवाई—
जोधपुर ग्रामीण
24 मार्च को हार्डकोर व वांछित निम्बाराम, भंवरलाल व हनू उर्फ हनुमान जाखड़ को पकड़कर 1 पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। 16 मार्च को हार्डकोर व टॉप-10 में वांछित राजू मांजू व राजेश सियाग को पकड़ा गया। राजू ठेहट हत्याकाण्ड के आरोपियों ने हथियारों की सप्लाई राजू मांजू व गैंग को दी थी।
—————————
पाली पुलिस
मणिहारी निवासी हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह व मण्डली निवासी उसके भाई भंवरसिंह के ठिकानों पर दबिशें दी गईं। जब्बरसिंह के पुत्र भरतसिंह व हिमांशु मीणा ने समर्पण किया।
जैसलमेर पुलिस
27 मार्च को 38 टीमों के 152 अधिकारी व जवानों ने 70 जगह तलाशी लेकर 67 जनों को गिरफ्तार किया।
बाड़मेर पुलिस
28 मार्च को ऑपरेशन वज्रघात के तहत 63 टीमों के 304 अधिकारी व जवानों ने 135 जगहों पर छापे मार 32 जनों को गिरफ्तार किया। 29 मार्च को अंतरराज्यीय नकबजन गैंग के छह जनों को गिरफ्तार रक तीन बड़ी वारदातों का खुलासा हिकया। एक पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस व चोरी के 37,08,100 रुपए बरामद किए गए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *