बालोतरा व जिला स्पेशल पुलिस टीम ने नगर में करीब सवा महीने पहले बजरी रॉयल्टी टीम से लाखों रुपए लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। रॉयल्टी कार्यालय के एक कर्मचारी की जानकारी पर बदमाशों ने साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने का मुख्य आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है।
घटना के अनुसार 19 फरवरी को रात करीब 7.45 बजे बजरी राॅयल्टी कर्मचारी बजरी के नाकों से वसूली गई राशि प्राप्त कर बालोतरा स्थित रॉयल्टी कार्यालय में जमा करवाने के लिए लौट रहे थे। इस दौरान भांडियावास रोड पर बालोतरा के पास कच्चे रास्ते पर अज्ञात लोगों ने कार खड़ी कर रास्ता रोक दिया। रॉयल्टी कर्मचारियों के बोलेरो गाड़ी रोकने पर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाई। वहीं गाड़ी में तोड़फोड़ ,ज्वलनशील स्प्रे का छिड़काव कर वे कर्मचारी मोतीसिंह, अरविन्द दुबे ,चालक ओमाराम से बजरी रॉयल्टी कलेक्शन की कुल राशि 8 लाख 31 हजार रुपए पिस्टल की नोंक पर लूट कर ले गए। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने वृताधिकारी बालोतरा नीरज शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम में शामिल बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी, उप निरीक्षक राजूराम, ओमप्रकाश ,गोविंदराम व जवानों व जिला स्पेशल टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी सहायता व सूचना के अनुसार गैंग के एक आरोपी शिवप्रकाश पुत्र हनुमानाराम जाट निवासी लूनाड़ा, पुलिस थाना गिड़ा को दस्तयाब किया गया।
बाड़मेर में एक व्यापारी को लूटा था
आरोपियां ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि गैंग का मुख्य सरगना भोमाराम उर्फ भवानी पुत्र मगाराम जाट निवासी नेतासर फलसुण्ड को बजरी रॉयल्टी से जुड़े एक व्यक्ति ने उसे इसके बारे में जानकारी दी। इस पर उसने षडयंत्र रच कर अन्य सदस्यों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया। इस पर आरोपी शिवप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने इसमें श्रवण पुत्र कालूराम विश्नोई निवासी आम्बा का गोलियाझाब जिला जालोर , कमलेशकुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी पूर थाना सांचौर जिला जालोर शामिल होना बताया। उन्होंने बीते दिनों बाड़मेर में एक व्यापारी को लूटा था। इनके जिला कारागृह बाड़मेर में बंद होने पर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Barmer News