समदड़ी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की बाजार में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान पाली करमावास रोड पर एक संदिग्ध तूफान बंद गाड़ी जाती हुई दिखाई दी, इस पर पुलिस ने करमावास के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पाली की तरफ से एक तूफान बंद जीप आती हुई दिखाई दी, जिसके आगे एक बाइक सवार एस्कॉर्ट करते हुए चल रहा था। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देख कर बाइक के साथ जीप चालक भी नाकाबंदी तोड़ कर वाहन सिवाना की तरफ भगाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। पीछे पुलिस आते हुए देख वाहन चालक करमावास के आगे सिवाना रोड किनारे वाहन छोड़ कर भाग गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एस्कॉर्ट कर रही बाइक का राखी सरहद तक पीछा कर बाइक चालक बायतु पुलिस थाना क्षेत्र के चवा नाडा, हुडडों की ढाणी निवासी केशाराम (23) पुत्र चैनाराम को दस्तयाब कर आरोपी से बाइक जब्त की। इधर सड़क किनारे खड़ी तूफान जीप की तलाशी लेने पर उसमें वाहन के पीछे वाली सीटों के स्थान पर 16 काले रंग के कट्टों में अवैध डोडा भरा हुआ मिला, जिनका वजन दो क्विंटल 79 किलो पाया गया। जब्त डोडा की बाजार कीमत दस लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बाइक सहित तूफान जीप जब्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू की।
इनका कहना है-
एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध डोडा जब्त कर आगे एस्कॉर्ट करने वाले बाइक चालक को गिरप्तार किया है। वहीं जब्त डोडा की कीमत दस लाख रुपए है । कार्रवाई में हैड कांस्टेबल शैतानसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– शारदा विश्नोई, थानाधिकारी
Source: Barmer News