प्रदेश में किसानों के हितों से जुड़ी मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव आठ वर्ष बाद होंगे। इसके लिए बोर्ड के गठन पर किसानों व आमजन से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान होगा। वहीं उन्हें पहले से अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। बोर्ड भंग होने पर अब तक प्रशासक के कामकाज संभालने व इनके दोहरी जिम्मेदारी होने पर वे पूरा समय नहीं दे पाते थे। इस पर जनप्रतिनिधि लंबे समय से चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे। सरकार के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने से अब चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 240 मार्केटिंग सोसायटी हैं। मार्केटिंग सोसायटी,ग्राम सेवा सहकारी समिति से निर्वाचित सदस्यों से बोर्ड का गठन किया जाता है। मार्केटिंग सोसायटी बालोतरा में सदस्यों के 6 पद हैं। पंचायत समिति बालोतरा में 35 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं। इसमें सदस्याें के पांच पद हैं। कुल निर्वाचित 11 सदस्यों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। सरकार ने चुनाव के लिए 27 मार्च को अधिसूचना जारी की है। इस पर सदस्यों के प्रकाशन की सूची जारी की गई है। वहीं 6 अप्रेल से नामांकन पत्र की प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि 13 अप्रेल को बोर्ड गठन के लिए चुनाव होंगे। जनप्रतिनिधि लंबे समय से मार्केटिंग सोसाइटियों के चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे। इस पर सरकार ने अब मार्केटिंग सोसाइटियों के चुनाव करवाने का निर्णय लिया है।
ध्यान रहे सरकार ने गत बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर अक्टूबर 2014 में सभी सोसाइटियों को भंग किया था। तब से राजस्थान को- ऑपरेटिव सेवा में चयनित अधिकारी, प्रबंध निदेशक, उप रजिस्ट्रार, विशेष लेखा परीक्षक व भूमि विकास बैंक सचिव आदि इनके संचालन का कामकाज देखते थे।
गौरतलब है कि प्रदेश की मार्केटिंग सोसाइटियां किसानों को कम राशि पर खाद, बीज, दवाइयां, कृषि यंत्र व अन्य जरूरत के सामान, आमजन को दवाइयां उपलब्ध करवाती हैं। मार्केटिंग सोसाइटी का संचालन व निर्वाचित सदस्यों की ओर से गठित बोर्ड करता है।
किसान खुश
राज्य सरकार ने आठ वर्ष पहले कार्यकाल पूरा होने पर गठित बोर्ड भंग किए थे। इस पर प्रशासक कामकाज संभाल रहे थे। एक व्यक्ति के जिम्मे दो-दो काम होने पर वे पूरा समय नहीं दे पाते थे। समय पर बोर्ड बैठक नहीं होने पर इसका किसानों व आमजन को नुकसान उठाना पड़ता था। इसलिए लंबे समय से चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे। सरकार के चुनाव करवाने का निर्णय लेने से किसान अधिक खुश हैं।
-लालसिंह सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष, मार्केटिंग सोसायटी बालोतरा
6 अप्रेल से नामांकन
मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए 3 अप्रेल को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। अब 6 अप्रेल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
-इंदुबाला अग्रवाल, मुख्य व्यवस्थापक, मार्केटिंग सोसायटी, बालोतरा
Source: Barmer News