जोधपुर।
संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 102 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस स्टेशन विवेक विहार व सरदारपुरा में 15 एफआइआर और दर्ज की गई।
पुलिस के अ नुसार सोसायटी व संचालकों के साथ ही एजेंटों के खिलाफ विवेक विहार थाने में सात और सरदारपुरा थाने में आठ एफआइआर दर्ज कराई गई है। सालावास में कबीर आश्रम चौराहे के पास निवासी सिरमल प्रजापत, नंदवान में पटेलों का बास निवासी राजूराम पटेल, सालावास निवासी भागीरथ गहलोत, सुंदरदेवी सरगरा की ओर से एफआइआर दर्ज की गई है। राजूराम व भागीरथ गहलोत की ओर से दो-दो मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं, गुरों का तालाब निवासी सारिका मोहनोत, गोयलों की ढाणी निवासी रूपसिंह, प्रतापनगर शॉपिंग सेंटर के सामने निवासी दौलत जेन, कमला नेहरू नगर के पास हुड़को क्वार्टर निवासी दीपाली, नसरानी सिनेमा हॉल के पीछे निवासी किशन दवे, भगत की कोठी विस्तार योजना निवासी सुधरी अग्रवाल, मकराना मोहल्ला निवासी बलवंतराज मेहता और सिवांची गेट बारी निवासी अमरकांत दवे की ओर से सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी व द बेनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट 2019 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। सोसायटी के खिलाफ अब तक 102 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। विभिन्न थानों में रविवार को 33 मामले दर्ज किए गए थे।
Source: Jodhpur