बाड़मेर. बाड़मेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार तड़के ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया। जिलेभर में चले अभियान में अलग-अलग जगह दबिशें देकर बदमाशों की धरपकड़ करते हुए 348 को गिरफ्तार किया। अचानक दूसरी बार पुलिस की बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया। अभियान के लिए बनाई गई कुल 82 टीमों ने वांछित अपराधियों व बदमाशों को दस्तयाब किया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर पुलिस ने इससे पहले भी वज्रघात अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ी की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर के निर्देशों के तहत महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के समस्त सीओ के नेतृत्व में सभी थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 82 स्पेशल टीमें बनाई जिसमें 364 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुए। वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिन्हित किया जाकर रूपरेखा तैयार कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश देने के निर्देश दिए गए। विशेष टीमों ने अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 412 चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई की।
किस मामले में क्या कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट : थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल व टीम ने भूराराम पुत्र किशनाराम निवासी असाड़ा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जा से 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई। इसी तरह थानाधिकारी धनाऊ ने गणेशाराम पुत्र भोमाराम निवासी भोजावास को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1.80 ग्राम एमडी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स एक्ट: थानाधिकारी बालोतरा ने इमरान पुत्र फरीदखान निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जा से एक देसी पिस्टल जब्त की गई। आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी अधिनियम: आबकारी के कुल 9 प्रकरणों में 11 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 लीटर हथकडी शराब व 286 पव्वे अवैध शराब के जब्त किए गए।
निरोधात्मक कार्रवाई : इस कार्यवाही के दौरान 98 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 151 सीआपीसी में गिरफ्तार किया गया। वहीं 71 व्यक्तियों को धारा 510 भादसं व 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। तीन बदमाशों के खिलाफ धारा 122 सीआपीसी व 70 आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
संदिग्ध वाहन जब्त: इस कार्यवाही के दौरान कुल 18 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए। जिसमें 11 मोटरसाइकिल, 3 कार, 3 बोलरो व 1 डम्पर जब्त करते हुए वाहनों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
Source: Barmer News