Posted on

यहां पुलिस को चकमा थाने देकर थाने से भी फरार होते है आरोपी
चोरी की आरोपी कोटपुतली की दो महिलाएं जसोल थाने से फरार
हैड कांस्टेबल सहित तीन निलंबित

जसोल. जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर में चोरी के संदेह में मंगलवार रात जसोल थाने लाई गईं जयपुर की दो महिलाएं थाने से गायब होने का मामला सामने आया है। चोरी करने के संदेह में ये दो महिलाएं बुधवार अलसुबह पौने चार बजे ही थाने से भाग छूटीं। पुलिस ने बुधवार सुबह जब इन्हें थाने में नहीं देखा तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस अपने ही थाने से इन महिलाओं के फरार होने के अट्ठारह बीस घंटे बाद भी पुलिस उनके बारे में पता नहीं लगा सकी। पुलिस के आला अफसरों ने इस मामले में हैड कांस्टेबल सहित तीन जनों को निलंबित किया है।

इससे पहले पुलिस ने अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए पुलिस अधिकारियों व जवानों ने भागदौड़ की, लेकिन ये पकड़ में नहीं आई। तब तक पुलिस थाने से फरार हुई महिलाओं की यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। पूरे क्षेत्र में बात फैलने पर देर शाम पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। तब कहीं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की।

ध्यान रहे कि शुक्ल पक्ष में माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन को लेकर प्रदेश भर से हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। त्रयोदशी को दर्शन की विशेष मान्यता पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर गैंग की कई महिलाएं जसोल पहुंचीं।

भीड़ में महिला के गले से सोने की कंठी चुराई

जानकारी के अनुसार सोमवार को इन महिलाओं ने चोरी करने का प्रयास किया। उन्होंने भीड़ में खड़ी एक महिला के गले से सोने की कंठी चुराई। इस बात की सूचना मिलने पर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा, लेकिन गैंग की अन्य महिलाएं गायब हो गईं। सुरक्षाकर्मियों के महिलाओं को पुलिस जवानों के सुपुर्द करने पर वे उन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ कर लाई गई सावित्री उर्फ सुमित्रा (58) पत्नी रोहिताश और मुन्नीदेवी पत्नी सुरेश बावरी निवासी पूर्ण नगर चमनपुरा निवासी कोटपुतली जिला जयपुर से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। उनसे और पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उन्हें मंगलवार को भी पुलिस थाना में बैठाए रखा। वहीं इनकी सुरक्षा के लिए यहां कुछ जवानों को तैनात किया गया, लेकिन मंगलवार देर रात करीब 3.45 बजे ये दोनों महिलाएं मौके का फायदा उठा कर भाग छूटीं। पुलिस के जवानों ने सुबह उन्हें नहीं देखा तो उनके होश उड़ गए। यह बात फैलने पर थानाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया। मामले की गंभीरता के मददेनजर पुलिस उच्चाधिकारियों ने रात्रि ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल महेंद्रसिंह ,संतरी पार्वती देवी व हुक्माराम को सस्पेंड किया।

चोरी करने के मामले में संदेह के आधार पर दो महिलाओं को पूछताछ के लिए मंगलवार की रात जसोल पुलिस थाना लाया गया था, जहां से वे बुधवार अल सुबह फरार हो गईं। पुलिस टीम इनकी खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आई हैं।

-डिंपल कंवर, थानाधिकारी जसोल

संदेह के आधार पर महिलाओं को जसोल पुलिस थाना लाया गया था, मामले की गंभीरता के मददेनजर रात ड्यूटी पर तैनात महेंद्रसिंह हैड कांस्टेबल सहित संतरी पार्वतीदेवी व हुक्माराम को निलंबित किया गया।

– नीरज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *