ड्राइवर को चाकू से वार कर गाड़ी ले भागे बदमाश
धानेरा से किराए पर कार लेकर निकले तीन बदमाश, सिणधरी में पलटी गाड़ी
सिणधरी. बाड़मेर-जालोर हाईवे पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार एक युवक को गंभीर चोटें आई, वहीं दो युवक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व एक घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार कर घायल की गंभीर स्थिति होने से जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार तीन बदमाश धानेरा गुजरात से गाड़ी किराए पर लेकर आ रहे थे। बीच रास्ते में ड्राइवर पर चाकू से हमला कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सांचौर थाना पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। बदमाश सांचौर-बागोड़ा नाकाबंदी तोड़ते हुए सिणधरी पहुंचे। सिणधरी से कुछ ही दूरी पर वाडेल नाडी के पास स्कॉर्पियो गाड़ी तेज गति में होने के कारण घुमावदार मोड़ पर पलट गई। गाड़ी करीब 3 से 4 बार पलटी, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार 3 लोग में से एक गंभीर घायल हो गया, वहीं दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की हुई गाड़ी को सुरक्षित खड़ा करवाया तथा मामले को लेकर जांच शुरू की है।
बदमाशों ने किराए पर ली थी गाड़ी
बदमाशों ने धानेरा से घरेलू कार्य में जल्दी घर पहुंचने को लेकर गाड़ी किराए पर लेकर निकले थे। सांचौर के पास कारोला पहुंचने पर तीनों लोगों ने ड्राइवर को चाकू दिखाकर ड्राइवर का हाथ काट कर गाड़ी से नीचे फेंक दिया तथा गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश गाड़ी लेकर सिणधरी पहुंचे तथा हादसे के शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसे में अनाराम (20) पुत्र जोगाराम निवासी बिलासर घायल हो गया, वहीं उसके दो साथी जो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर घायल को पुलिस की कस्टडी में इलाज शुरू करवाया। पुलिस के मुताबिक दोनों मौके से भागे बदमाश अनाराम की जानकारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।
Source: Barmer News