बायतु स्पताल में ड्रिप लगाने के बाद तबियत बिगड़ने से शनिवार सुबह हुई गर्भवती महिला की मौत के मामले में 30 घंटे बाद जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व परिजनों के बीच हुई वार्ता के बाद सहमति बन गई है। जानकारी के अनुसार मृतका के परिजनों के साथ हुई वार्ता में मुख्यमंत्री सहायता कोष व अन्य सरकारी योजनाओं से सहायता राशि दिलवाने व उसके पति सवाई खां पुत्र गफूर खां को संविदा पर अस्पताल में लगाने की बात पर सहमति बनी।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल व भाजपा नेता बालाराम मूंढ ने प्रशासन व मृतका के परिजनों के साथ वार्ता कर समझाइश की। उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करवा कर शव उठाने पर राजी हो गए। परिजनों के सहमत होने के बाद रविवार शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मौके बायतु तहसीलदार दलीप चौधरी, बायतु थानाधिकारी बलदेवराम व सीएमएचओ चंद्रशेखर गजराज समेत ढाढ़ी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Source: Barmer News