फोटो::::जरूरी:::::शौर्य दिवस पर सीआरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान
जोधपुर
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रशिक्षण केन्द्र में रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान जवानों ने उत्साह से रक्तदान किया। कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
उप महानिरीक्षक वल्लभचंद शर्मा की अगुवाई में जवानाें ने 70 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया। यह रक्त रोटरी ब्लड बैंक को भेंट किया गया। शाम को सांस्कृतिक संध्या में जवानों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने जवानों का उत्साह बढ़ाया और शौर्य दिवस की महत्ता बताई। कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के डीआइजी (सामान्य) मधुकर, कमांडेंट योगेन्द्रसिंह राठौड़, डिप्टी कमाडेंट सुनिल शेखावत, प्रोफेसर डॉ देवेन्द्रसिंह मेडिकल कॉलेज, डिप्टी कमांडेंट विपुल भट्ट, आरपीएफ के कमांडेंट हरेन्द्रकुमार, डिप्टी कमांडेंट सत्येन्द्रपालसिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे।
बालीबाल में आइटीबीपी विजेता
शौर्य दिवस पर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आइटीबीपी विजेता और मेडिकल कॉलेज उप विजेता रही। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शौर्य दिवस के उपलक्ष में तीन दिन तक प्रतियोगिताएं हुई।
Source: Jodhpur