जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस ने रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने आए एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। उससे 14 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई।
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि लोको कॉलोनी व रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में युवाओं के स्मैक व एमडी ड्रग्स का नशा करने की सूचना मिली। जांच में सामने आया कि इन्हें बाहर का कोई व्यक्ति ड्रग्स सप्लाई करता है। पुलिस ने नशे के सौदागर को पकड़ने के लिए गोपनीय तरीके से नजर रखी। इस बीच, एसआइ भंवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में नशा सप्लाई करने आए राजूराम को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 14 ग्राम एमडी ड्रग्स 9एमडीएमए मैफीड्रॉन नारकोटिक्स ड्रग्स) जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर फिटकासनी गांव में बाबलों का बास निवासी राजूराम (33) पुत्र जवरीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ड्रग्स सप्लाई करने वाले का भी पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur