Posted on

जोधपुर।

महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान व माली संस्थान जोधपुर की ओर से महात्मा ज्योतिबा फूले का 197 वां जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर ज्योतिबा फूल की धर्मपत्नी सावित्री बाई फूले की प्रतिमा का अनावरण, चिकित्सा शिविर, भजन संध्या आदि कार्यक्रम हुए। संस्थान की ओर से महामंदिर िस्थत महात्मा ज्योतिबा फूले चौराहा आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने ज्योतिबा की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके विचाराें को अपनाने व उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणाा ली।

संस्थान के सचिव साहिबराम गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, अखिल भारतीय माली संस्थान के अध्यक्ष प्रेमसिंह परिहार, संस्थान अध्यक्ष प्रेमलता परिहार, समाजसेवी विजयलक्ष्मी पटेल, महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान जोधपुर शाखा के सदस्य निर्मलसिंह कच्छवाह सहित लायंस क्लब जोधपुर मंडोर मिश्रीलाल चौहान, रैगर समाज चेतन नवल, वाल्मीकी समाज राधेश्याम हंस आदि अनेक लोगों ने भाग लिया।

——

चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए लोग

संस्थान की ओर से एलोपैथिक चिकित्सा कैंप व ध्यान विधि चिकित्सा कैंप भी आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 372 व ध्यान विधि के माध्यम से चिकित्सा सेवा कैँम्प में 365 व्यक्ति लाभान्वित हुए।शाम को इन्द्रसिंह गहलोत एण्ड पार्टी की ओर से भजन संध्या आयोजित की गई।

————–

सावित्री बाई फुले की मूर्ति का अनावरण

नागोरी गेट स्थित सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास में में महात्मा ज्योतिराव फूले की धर्मपत्नी व देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले की मूर्ति का अनावरण राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जसवंतसिंह कछवाहा ने की। विशिष्ट अतिथि उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी व जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम खान थे। डाॅ भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल मेघवाल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में सावित्रीबाई फूले की 84 प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन चेतन जयपाल व हरिशंकर बारूपाल ने किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *