एक एकड़ में 40 किलो बीज
विक्रमसिंह ने बताया कि फ्रेंच फ्राइज के आलू में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने 250 में से 55 बीघा में जौ की बुवाई का जोखिम उठाया। एक एकड़ में चालीस किलो बीज बोया। जयपुर से उन्नत बीज खरीदे। विशेषज्ञों की सलाह ली। कड़ी मेहनत के बाद खेत में फसल लहलहा उठी।
बोनस के रूप में चारा
किसान के पास वर्तमान में 13 गायें हैं। जौ की फसल से उन्हें दोहरा लाभ हो रहा है। नकदी फसल के साथ चारा बोनस के रूप मिल रहा है। यह उनकी गायों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
2500 रुपए प्रति क्विंटल
खेत में जौ की फसल कटाई के लिए तैयार है। बाजार में करीब 2,500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से कीमत मिलने का अनुमान है। इस तरह 55 टन फसल से करीब 14 लाख रुपए की नकद आय होगी। जौ की इस किस्म की बाजार में अच्छी खासी मांग है। जिसके चलते खेत में खड़ी फ सल बिक्री के लिए बुक हो जाती है। विक्रमसिंह की फसल की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
धर्मसिंह भाटी — बाड़मेर
Source: Barmer News