बाड़मेर. जिले के असाड़ी गांव में हुई अनसूचित जाति के युवक की हत्या का मामला दूसरे दिन गुरुवार को भी नहीं सुलझा। राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश की। लेकिन गतिरोध खत्म नहीं हुआ। मामले में मृतक के पुत्र ने 17 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
मामले में मृतक के पुत्र इंद्र कुमार ने गिराब थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता कोजाराम तथा बहन ममता और झमु बुधवार सुबह बकरियों को खेत में छोडऩे के लिए घर से रवाना हुए थे। इस बीच आरोपी नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रायपाल सिंह, गुलाब सिंह, महेंद्र सिंह,, विक्रम सिंह, खीम सिंह, बिहारी सिंह, जोगराज सिंह, देवी सिंह, सादूल सिंह, सवाई सिंह, नखत सिंह, रामसिंह, देव कंवर पत्नी गुलाब सिंह वगैरहा ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।
मोर्चरी के बाहर धरना जारी
दूसरी तरफ राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी है। धरने पर समाज के लोग और परिजन सहित उदाराम मेघवाल व लक्ष्मण वडेरा सहित मौजीज लोग मौजूद है। वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकरी भी यहां समझाइश के लिए पहुंचे। परिजनों का कहना है पुलिस को पहले ही बता दिया था कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। लेकिन उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं मृतक की ओर से पूर्व में आरोपियों के खिलाफ करवाए गए मामलों में भी कार्रवाई नहंी की जा रही है। आरोपी लगातार प्रताडि़त कर रहे है।
Source: Barmer News