जोधपुर।
पाली रोड पर लूनी थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग रही फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक कार गुरुवार को मोगड़ा कला के पास हाइवे से उतरकर पलट गई। दो हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित तीन जनें चोटिल हो गए। विवेक विहार थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कार जब्त की।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि बाड़मेर जिले में डोली कला निवासी सुनील बिश्नोई दो हजार रुपए का इनामी है। वह दो साथियों के साथ पाली से जोधपुर आ रहा था। डीएसटी पूर्व प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल को सूचना मिली तो लूनी व विवेक विहार थाना पुलिस ने पाली रोड पर नाकाबंदी कराई। यह देख चालक ने लूनी थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी और कार तेजी से भगाने लगा। दोनों थानों की पुलिस व डीएसटी ने पीछा किया तो मोगड़ा कला के पास कार पलट गई। तीनों युवक चोटिल हो गए। जिन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। रात को पुलिस ने कल्याणपुर बाड़मेर थानान्तर्गत डोली कला निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल बिश्नोई व मनीष बिश्नोई और भोपालगढ़ थानान्तर्गत कुड़ी निवासी शिवदयाल पुत्र रामदयाल जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से संदिग्ध कार जब्त की गई। जिस पर नम्बर प्लेट फर्जी लगी हुई थी। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
तीन थानों में है वांछित
आरोपी सुनील बाड़मेर जिले के पुलिस स्टेशन बालोतरा व शिव और जोधपुर में शास्त्रीनगर थाने का वांछित है। उस पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। उस पर मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं।
Source: Jodhpur