जोधपुर।
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने जयपुर के बस्सती में राजाधोक टोल प्लाजा पर आलू से भरे ट्रक में 190 कट्टों में 2615 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
एनसीबी सूत्रों के अनुसार ट्रक में भारी तादाद में मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली। एनसीबी ने राजाधोक टोल प्लाजा पर जांच शुरू की। पुख्ता सूचना के आधार संदिग्ध नजर आए ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें आलू के कट्टे भरे थे। इनके बीच छुपाए प्लास्टिक के 190 कट्टे नजर आए। जिनमें 2615.200 किलो डोडा पोस्त भरा था। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर 2615.200 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। ट्रक भी जब्त किया गया है।
चालक से पूछताछ में सामने आया कि वह ट्रक में आलू भरकर आ रहा था। झारखण्ड में उसने डोडा पोस्त से भरे 190 कट्टे आलू के बीच लोड किए थे। जिन्हें जोधपुर व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था।मादक पदार्थ भेजने और मंगवाने वाले तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur