लोहावट (जोधपुर). लोहावट प्रसूताओं व छोटे बच्चों को अस्पताल में लाने तथा अस्पताल से वापस ले जाने के लिए संचालित हो रही 104 जननी एक्सप्रेस वाहन 10 दिन बाद अब फिर से सडक़ दौडऩे लगी।
इससे मरीजों को काफी राहत मिली। इस वाहन के दोनों के आगे के टायर फट जाने से यह दस दिनों से कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खड़ी थी।
104 जननी एक्सप्रेस के आगे के दोनों टायर फटे होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खड़ी होने पर राजस्थान पत्रिका के 8 दिसम्बर के अंक में ‘4 दिन से 104 जननी एक्सप्रेस हुई बेसडक़, वाहन के आगे दोनों टायर फटे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई जीवीके कम्पनी ने जननी एक्सप्रेस के आगे के दोनों नए टायर लगवा दिए। इसके बाद जननी एक्सप्रेस फिर से मरीजों को अस्पताल ला रही तथा वापस घर तक पहुंचा रही है।
गौरतबल है कि लोहावट में संचालित होने वाली 104 जननी एक्सप्रेस वाहन काफी समय से खस्ता था। वाहन के आगे के दोनों टायर फट गए थे। टायर के फटने पर कुछ समय तक कपड़े के सहारा लेकर इसका संचालन किया गया। इसके बाद गत 3 दिसम्बर से वाहन के चलने की स्थिति में नहीं होने से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ा किया गया।
एक रैफर सहित 4 केस लाई
लोहावट में 104 जननी एक्सप्रेस शुक्रवार से फिर से संचालित होने लगी है। इस दौरान लोहावट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ओसियां तक एक रैफर केस एवं 2 अन्य छोटे बच्चों को तथा 1 गर्भवती महिला को लोहावट अस्पताल में लेकर आई। वही 104 जननी एक्सप्रेस के संचालन से मरीजों को परेशानियों से राहत मिली।
Source: Jodhpur