पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/फलोदी . उधारी पर दी रकम मांगना एक व्यक्ति के लिए उस वक्त भारी पड गया, जब उधार ली रकम चुकाने की बजाए पिकअप वाहन चालक ने जान से मारने की नीयत से मोटरसाइकिल पर वाहन चढा दिया। गनीमत रही कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति साइड में उछल गया और उसकी जान बच गई।
पिकअप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पिकअप में फंसने के बाद भी वाहन चालक ने वाहन रोकने की बजाए मोटरसाइकिल को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया और आगे अपना वाहन खडा कर भाग गया। इस सम्बंध में पीडित में पुलिस थाना में रिपोर्ट दी है और पिकअप के साथ घसीटते हुए उसकी मोटरसाइकिल की सीसीटीवी फुटेज व वीडियों दिए है।
यह भी पढ़ें : किसानों का अनोखा अंदाज, फसल काटने का Video Viral…ये देशी जुगाड़ लाखों यूज़र्स को आ रहा पसंद
पीडित रमेश कुमार पुत्र रतनलाल कंटा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि वह दिन में 11.45 बजे राईका बाग पर स्टेशन की तरफ जाने के लिए दुकान से मुख्य सडक पर मुडा ही था कि मुझे देखकर सामने से आ रही पिकअप के चालक महेश उर्फ भतीया साध ने अपने वाहन पिकअप की गति को तेज करते हुए मेरी मोटरसाइकिल पर चढा दी और मैं उछलकर दूसरी ओर गिर गया। पिकअप के बोनेट में मेरी मोटरसाइकिल फंसने के बाद काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और पोकरण रोड के चूंगीनांका के आगे अपना वाहन छोडकर भाग गया। रमेश ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि आरोपी को उसने पैसे उधार दिए हुए है, जिसे मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी और इसीके चलते उसने यह घटना कारित की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
Source: Jodhpur