Posted on

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार जने घायल हो गए, जिनमें से तीन जनों की बाद में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के हेमासर गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में लखासर निवासी नारायण सिंह पुत्र मांगुसिंह, तख्तसिंह पुत्र मेहताब सिंह राजपूत एवं कोलायत के गड़ियाला निवासी मोतीराम नाई व उसका बेटा डूंगरराम गंभीर घायल हो गए। घायलों को श्री डूंगरगढ़ चिकित्सालय ले गए, जहां नारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोतीराम, तख्तसिंह व डूंगरराम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : आंखों के सामने थ्रेसर में चला गया लाड़ला भाई, हुए टुकड़े-टुकड़े, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तख्तसिंह को जयपुर रेफर कर दिया। परिजन देर रात उसे एम्बुलेंस में लेकर जयपुर के लिए रवाना हुए। श्रीडूंगरगढ़ के पास उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। परिजन श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घायल डूंगरराम का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक नारायण सिंह के परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। घटना सोमवार रात की है

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *