Posted on

आग लगने पर घबराएं नहीं…अग्निशमन का सही प्रयोग करें
बाड़मेर. केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल उत्तरलाई में बच्चों और स्टाफ को आग बुझाने का प्रशिक्षण वायुसेना की ओर से दिया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने आग को बुझाने का प्रशिक्षण लिया और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की विधि सीखी। अग्निशमन दल ने बताया कि यदि कहीं पर आग लग जाए तो उस दौरान घबराएं नहीं, अग्निशमन यंत्र का उपयोग करें और आग को बुझाएं। एयरफोर्स के जवानों ने अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने अग्निशमन यंत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले नोजल के पास में लगी सेफ्टी पिन को अलग खींचना है। जिससे यंत्र का नोजल दबाया जा सके। दूसरे स्टेप में एक हाथ में अग्निशमन यंत्र नीचे लटकाते हुए दूसरे हाथ से गैस पाइप, मुंह के पास से थोडा पीछे पकड़कर आग की ओर करना है। इसके पश्चात प्रेशर बॉल्व को ताकत से दबाना है। जिससे पाइप से गैस निकलकर आग को बुझाएगी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *