Posted on

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/देणोक @ पत्रिका. बाबा का धोरा गांव के मटोल में एक घर में आखातीज पर तीन बेटियां के शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही थी,और शुक्रवार को मेहन्दी की रस्म के गीत गूंज रहे थे। इसी बीच मिठाई बनाने के लिए टेंट में चल रहे गैस सिलेण्डर की नली लीकेज होने से पूरे घर में आग लगने से खुशिया काफूर हो गई । गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर में बने तीन- झोंपड़ों व दो छप्परों में रखा विवाह का पूरा सामन जलकर खाक होने से पूरे परिवार का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। सरपंच लुणाराम बामणियां ने बताया कि गांव के साबूराम पुत्र पोकर राम जाति मेघवाल की तीन पुत्रिया की शादी थी और शादी की तैयारियां पिछले एक माह से जोर-शोर से चल रही थी। लेकिन अचानक गैस टंकी में लीकेज होने से लगी आग ने पूरी खुशियां को चौपट कर दिया।

यह भी पढ़ें : RTDC Hotels में करो शादी तो बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट, 30 फीसदी कम हो जाएगा खर्चा

झोंपड़ों में रखा सामान जलकर खाक
ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित के वहां आग में तीन कच्चे झोपड़े, दो छपरे जिसमें रखा 30 क्विंटल ग्वार, 20 क्विंटल बाजरा, 05 क्विंटल मोठ, 03 क्विंटल तिल, खाद्य सामग्री, घरेलू सामान चारपाई , बिस्तर, बर्तन, व गहने 08 तोला सोने के आभूषण एवं विवाह सामग्री , टेंट का सामान, और साहुकारों से उधार लाये नगदी दो लाख रूपए जलकर खाक होने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों ने उनको ढांढस बंधाया। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की मौका रिपोर्ट बनाई और पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी मदद मिलेगी वो दिलवाने का आश्वासन दिया।

 

यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2023: लाडो की पुकार… बाबा मत करो बालविवाह

मदद के लिए चलाई मुहिम
गांव के सरपंच बामणियां ने बताया कि गरीब परिवार के वहां शनिवार को आखातीज पर बारात आने वाली थी,और ऐसे हालात में फिर से शादी की तैयारियां में जुटने के लिए गांव के लोगों से सहयोग की अपील की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *