बाड़मेर. शिक्षा के क्षेत्र में किया गया सहयोग कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। विद्यालय में प्याऊ का निर्माण व मुख्य द्वार बनाने से विद्यार्थियों को पीने का पानी मिलेगा तो परिसर भी सुरक्षित होगा। यह बात जोधपुर की पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी ने राउमावि खड़ीन में पूर्व सरपंच लिखमाराम चौधरी व दमीदेवी की स्मृति में उनके परिवार की आेर से बनाई प्याऊ व मुख्यद्वार लोकार्पण कार्यक्रम में कही। दानदाता परिवार के मल्लाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व सरपंच लिखमाराम चौधरी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ समाज में नशावृत्ति त्यागने की बात कहते थे। उनकी स्मृति में यह निर्माण कार्य करवा खुशी महसूस हो रही है। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद डऊकिया ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य तनवीरसिंह डऊकिया ने दानदाता बगताराम, मूलाराम, मल्लाराम, आम्बाराम का आभार जताते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कन्या छात्रावास बाड़मेर की संचालक अमृतकौर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा मूलाराम चौधरी,एडीईओ माध्यमिक गुलाबसिंह, सीबीईईओ बाड़मेर कृष्णसिंह राणीगांव,रामसर बनवारीलाल उपस्थित थे। संचालन जसाराम गौड़ ने किया।
कार्यक्रम हुआ आयोजित
रिछोली में लोकार्पण सभा को संबेधित करते हुए केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांगे्रस हमेशा गरीबों को गरीब रखना चाहती है। उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस के राज में गरीब का भला नहीं हुआ है। देश में मोदी सरकार ने गरीबों के हितार्थ कई योजनाएं चलाई र्हं।
कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह ने कहा कि कांग्रेस की ओर से की जा रही हरकतें निंदनीय हैं। भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने कहा है कि कांग्रेस की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर महंत अमृतलाल, भैरूलाल नामा, जिला प्रतिनिधि नखतसिंह कालेवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल चांदोरा, गोपडी सरपंच कल्याण सिंह, नवोडाबेरा सरपंच पपीयाबानो, केशरपुरा सरपंच अमरेखां कलर, सिमरखिया सरपंच श्रवण सिंह राजपुरोहित, भाजपा मंडल मंत्री अशोक सालेचा, भाजपा जिला मंत्री रमेश प्रजापत, सोहनदान चारण आदि ने भी संबोधित किया।
Source: Barmer News