Posted on

जोधपुर।
अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जोधपुर संभाग में संगठित माफिया पुलिस के निशाने पर है। अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद रेंज के छह जिलों में पिछले तीन माह में 143 नई अपराधिक कुण्डली यानि हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसी के साथ रेंज में 1680 हिस्ट्रीशीटर हो गए हैं। सर्वाधिक 473 हिस्ट्रीशीटर बाड़मेर में हैं।
इन वारदातों में सक्रिय बदमाश हो रहे चिह्नित
आइजी रेंज जयनारायण शेर के निर्देश पर संभाग के छह जिलों में ड्रग्स व हथियार तस्कर, भू-माफिया, नकबजन व खनन माफिया के तौर पर पिछले दस साल में सक्रिय बदमाश चिह्नित किए जा रहे हैं। फिर इनमें से पांच साल में सक्रिय बदमाशों की पहचान की गई। तत्पश्चात पांच या इससे अधिक एफआइआर वाले बदमाशों का चयन कर हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।
तस्करों का गढ़ व अवैध हथियारों का बाजार बना मारवाड़
सामाजिक कुरीतियों के चलते मारवाड़ में अफीम व डोडा पोस्त का सेवन सामान्य है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इन नशे के आदी हैं। यही वजह है कि राजस्थान में मारवाड़ मादक पदार्थ तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। इसके लिए बदमाश अवैध फायर हथियार रखने लगे हैं और एमपी के देसी हथियारों का बड़ा बाजार भी बन चुका है।
प्रमुख अपराध और नई हिस्ट्रीशीट…
मादक पदार्थ तस्करी…
जोधपुर ग्रामीण…….5
पाली…………………1
बाड़मेर………………2
सिरोही………………2
——————————–
शराब तस्करी…
पाली………………..1
बाड़मेर……………..1
जालोर……………..1
सिरोही……………..6
———————————
अवैध फायर आर्म्स…
जोधपुर ग्रामीण………4
बाड़मेर…………………1
जालोर…………………1
जैसलमेर………………2
———————————–
नकबजनी/लूट…
जोधपुर ग्रामीण………..6
पाली…………………….2
बाड़मेर………………….7
जालोर………………….8
सिरोही…………………1
——————————————-
रेंज में 1680 हिस्ट्रीशीटर, सर्वाधिक 473 बाड़मेर में
जिला……………………………..कुल हिस्ट्रीशीटर
जोधपुर ग्रामीण…………………196
बाड़मेर……………………………473
जैसलमेर…………………………254
जालोर……………………………203
पाली………………………………352
सिरोही…………………………….202
—————————————————-
पुलिस कमिश्नरेट में 442 हिस्ट्रीशीटर
जिला……………………………..कुल हिस्ट्रीशीटर
पूर्व………………………………..207
पश्चिम……………………………235
————————————————————————————-
एक्सपर्ट कमेंट…
‘अपराध में कमी लाने के उद्देश्य से बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाइयां की जा रही हैं। गत पांच साल में सक्रिय बदमाशों को चिह्नित किया गया है। जिन बदमाशों के खिलाफ पांच या इससे अधिक मामले दर्ज हैं और वे अपराध में सक्रिय हैं उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।’
जयनारायण शेर, पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *