Posted on

जोधपुर।
बोरानाडा थानान्तर्गत भाण्डू खुर्द गांव में युवती का बाल विवाह विच्छेद के बाद दूसरा रिश्ता तय करने से गुस्साए समाज के पंचों ने पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत हुक्का पानी बंद कर दिया। पंचों ने दूसरी शादी के लिए पांच लाख रुपए जमा करने का दबाव डाला था। (Child marriage)
पुलिस के अनुसार भाण्डू खुर्द निवासी लिखमाराम पुत्र चिमनाराम मेघवाल ने सहायक पुलिस आयुक्त को सौँपे परिवाद के आधार पर लूणावास खारा निवासी जोधाराम, कल्याणपुर निवासी गिरधारीराम, लूणाराम आदि के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने और पुत्री का विवाह करने के बदले पांच लाख रुपए जमा करवाने का दबाव डालने का मामला दर्ज कराया।
आरोप है कि लिखमाराम की बहन का वर्ष 2004 में बाल विवाह हुआ था, लेकिन गौने की बात पर विवाद हो गया था। तब 19 सितम्बर 2022 को बाल विवाह विच्छेद हो गया था। घरवालों ने युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया था। इससे समाज के पंचों ने ऐतराज जताया था। उन्होंने युवती के घरवालों से कहा कि वो दूसरी जगह रिश्ता नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर समाज से बहिष्कृत व हुक्का पानी बंद करने की धमकियां भी दी थी। इस पर परिजन ने विवाह विच्छेद का हवाला दिया था। पंचों ने कहा कि दूसरी जगह शादी करने के लिए पांच लाख रुपए देने का दबाव डाला था। घरवालों ने आर्थिक हालत खराब होने का बताकर राशि जमा करने में असमर्थता जताई।
इस पर समाज के पंचों ने युवती के बड़े पिता सूरजाराम, बींजाराम, भींयाराम, बड़े भाई पुखाराम व पिता के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी कर दिया। जिससे घरवाले घर में कैद हो गए। युवती के बड़े पिता व अन्य ने 2.50 लाख रुपए जमा करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन पंच नहीं मानें।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *