जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत डिगाड़ी के सैनिकपुरी स्थित मकान में दसवीं के छात्र ने मां के ओढ़ने से फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन परिजन ने छात्र के मानसिक बीमार होने की जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार सैनिकपुरी निवासी यश (14) पुत्र वीरेन्द्रसिंह राठौड़ दसवीं का छात्र था। परीक्षा का परिणाम अभी आया नहीं है। उसने कमरे में पंखे पर मां के ओढ़ने से फंदा लगा लिया। मां कमरे में आई तो उसे फंदे पर लटका पाया। चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास रहने वाले यश के सहपाठी मित्र मौके पर आए। उसे फंदे से उतारकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल और फिर मौके पर पहुंची। पिता वीरेन्द्र की तरफ से मर्ग दर्ज कराया गया। हेड कांस्टेबल सीताराम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा।
पुलिस का कहना है कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या की कोई वजह भी पता नहीं लग पाई है। परिजन ने पुलिस को बताया कि यश का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था।
Source: Jodhpur