बालोतरा. देश की युवा शक्ति ही राष्ट्र और समाज की असली ताकत है। छात्राएं अपनी मेहनत, पराक्रम से आत्मनिर्भर बनें। सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। केन्द्रीय कृषि व कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय बालोतरा में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से यह बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि छात्राएं शिक्षा व संस्कारों में गुणवत्ता लाएं व उन्नति करें, जिससे कि परिवार, समाज व देश गौरवान्वित हों। प्राचार्य अर्जुन राम पूनिया ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, नवाचारों के कारण उच्चतम आयाम स्थापित हुए हैं। इससे विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सभापति सुमित्रा जैन ने कहा कि नगर परिषद से संबंधित किसी भी कार्य के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। पूर्व सभापति महेश चौहान, विजेंद्र गोदारा, मैना चौधरी व सोनल दवे ने भी विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने छात्र संघ अध्यक्ष मैना चौधरी, उपाध्यक्ष जयंती जाटोल, महासचिव सोनल दवे व संयुक्त सचिव प्रियंका कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. गुलाब दास वैष्णव, विजय अरोड़ा, हेमलता महावर, पिंकी खोईवाल व ओम प्रकाश, पार्षद व गणमान्य लोग मौजूद थे। छात्र संघ मुख्य परामर्शदाता डॉ.़संजय माथुर ने आभार ज्ञापित व संचालन डॉॅ.राजकुमारी रूपचंदानी, डॉ. खगेंद्र कुमार ने किया।
Source: Barmer News