बाड़मेर. केन्द्र की भाजपा सरकार में कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर सांसद ने प्रदेश की अशोक गहलोत के नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार को हिटलराशाही सरकार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात है। कांग्रेस के नेता तानाशही पर उतर गए हैं। गौरतलब है कि रविवार को बाड़मेर जिले के कुंडल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन कैलाश चौधरी के हाथों प्रस्तावित था। इससे पूर्व शनिवार रात को गांव में धारा 144 लगा दी और करीब ढाई सौ पुलिस व आरएसी के जवान वहां तैनात कर दिए। इसके बाद जब केन्द्रीय मंत्री गांव पहुंचे तो उन्होंने उद्घाटन नहीं कर सके। वहीं, प्रशासन ने चिकित्सा महकमे से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने बात कही। वहीं, सोमवार को जब केन्द्रीय मंत्री बालोतरा पहुंचे और गल्र्स कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हुए तो उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। चौधरी ने कहा कि सिवाना के भाजपा विधायक हमीरसिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में कार्य करवाए थे, जो पूर्ण होने पर उद्घाटन हो रहा था, जिसे कांग्रेस सरकार के इशारे पर प्रशासन ने रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार काम नहीं कर रही और भाजपा सरकार में हुए कार्यों का उद्घाटन करने से रोका जा रहा है।
Source: Barmer News