Bus Accident in pali : पाली @ पत्रिका. जाेधपुर बाईपास पर मंडिया गांव के निकट बुधवार तड़के एक निजी ट्रेवल्स की बस चालक को झपकी आने से पलट गई। इससे 21 यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 13 यात्रियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 8 का उपचार चल रहा है। हादसे के दौरान अधिकांश यात्री नींद में थे। जैसे ही बस पलटी, चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से बीकानेर जा रही में बस के चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। बस की छत पर क्षमता से अधिक सामान भी भरा हुआ था। इससे बस का अनियंत्रित हो गई।
बस मंगलवार शाम को अहमदाबाद से बीकानेर के लिए रवाना हुई। सुबह करीब साढ़े तीन बजे हाइवे पर मंडिया गांव के पास यह हादसा हो गया। बस सड़क से 40-50 फीट नीचे उतरकर पलट गई। बस में करीब 30 यात्री थे। जो गहरी नींद में सो रहे थे। महिला और बच्चों को भी चोटें आई। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।
निजी बस संचालक नियमों को रखते हैं ताक पर
ट्रेवल्स की बसों में लगेज भरने का नियम नहीं है। इसके बावजूद बसों की छत पर भारी मात्रा में लगेज भर कर ले जा रहे हैं। बस संचालक बेखौफ होकर माल एक शहर से दूसर शहर ले जाने के साथ ही मुंहमांगा किराया वसूलते हैं। हादसे की शिकार बस की छत पर स्टील की रैली, कर्टन सहित काफी सामान भरा हुआ था। हादसे के बाद बस का सामान बिखर गया।
ये हुए घायल
हादसे में पाली के महावीर नगर निवासी अभिषेक (24) पुत्र अनिल जैन, जोधपुर निवासी मोहम्मद तौफीक (35) और उनकी पत्नी आयशा बानो सिलावट (29), बीकानेर के जितेन्द्रसिंह (35) पुत्र शिवपालसिंह राजपूत, बीकानेर के विजय सांखला (26) पुत्र राजकुमार माली, नागौर निवासी सूरज (25) पुत्र सुखाराम सैन, कानेर निवासी राहुल (28) पुत्र श्रवण शर्मा, बीकानेर के दिनेश (21) खींयाराम नायक, बस ड्राइवर बीकानेर निवासी श्रवण (35) पुत्र खींयाराम नायक, बस ड्राइवर नोखा निवासी रामचंद्र (40) सांईराम विश्नोई, लालगढ़ (बीकानेर) निवासी अब्दुल (22) पुत्र अब्दुल अजीज, जलालसर (बीकानेर) निवासी नुरद्दीन (24) पुत्र कतुबु्द्दीन सैय्यद, यूपी के दीनदयाल नगर (चंदोली) निवासी सत्यप्रकाश पुत्र भरतलाल, मेहसाणा (गुजरात) निवासी युवराज ठाकुर (28) पुत्र वगेसिंह ठाकुर, खींवसर (नागौर) निवासी संदीप (27) पुत्र कैलाशचंद्र सोनी, सूरतगढ़ (गंगानगर) निवासी रमेश सेठिया (28) पुत्र अशोक अरोड़ा घायल हो गए।
Source: Jodhpur