Posted on

चौहटन (बाड़मेर)। थाना क्षेत्र के सांइयों का तला गांव की सरहद में बुधवार को एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लग गई। यहां एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटने से दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज से परिवार के 5 जने बेहोश हो गए।

सांइयों का तला निवासी बाबूराम जाट के घर में 13 मई को बेटी की शादी है। उसी की तैयारियां चल रही थीं। शादी समारोह में आए मेहमानों के लिए खाना बनाते समय अचानक आग लग गई व गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंच कर रेत एवं पानी से आग बुझाने का प्रयास किया।

सूचना मिलने पर चौहटन थाना पुलिस एवं वृताधिकारी धर्मेन्द्र डूकिया पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिलेंडर फटने के धमाकों से भयभीत होकर बाबूराम का बेटा धूड़ाराम, पत्नी गैरों देवी, बेटियां मांगी बाई व कमला देवी और चुन्नी देवी पत्नी प्रतापाराम बेसुध हो गए। उन्हें चौहटन अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू किया। पुलिस उप अधीक्षक डूकिया ने घटना का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें : चूल्हे की जलती लकड़ी से कलियुगी बेटे ने पिता की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद

घर का मंजर देख हर किसी की आंखें नम
घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहित रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों ने राख में बचा खुचा भाग्य तलाशने की कोशिश की। इस राख में बेटी की शादी के गहनों सहित परिवार के अन्य लोगों के भी गहने और कीमती सामान रखा हुआ था। ऐसा डरावना दृश्य और शादी की खुशियों को पीड़ा में बदलता देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी।

काफूर हुई शादी की खुशियां
गांव बाबूराम जाट शादी की तैयारियां चल रही थी और कुछ मेहमान भी आए हुए थे। एकाएक भीषण आग व धमाकों की आवाजों से शादी की खुशियां काफूर हो गई। बेटी की शादी के लिए लाए गए गहने, नकदी, कपड़े, दहेज का सामान जल कर राख हो गया। बेटी के पिता ने कई वर्षों तक पसीने की कमाई से बेटी के हाथ पीले करने का सपना संजोया था, जो महज शादी से दो दिन पहले ही आग में धूमिल हो गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *