जोधपुर।
पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती की संशोधित सूची में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के लिए 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 29 अक्टूबर 2021 को भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति और फिर तीन मर्तबा संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई थी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 1 नवम्बर 2022 को शारीरिक दक्षता व माप तौल परीक्षा ली गई थी। 365 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनमें से 74 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अपात्र व दो और पद रिक्त हुए थे। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित रिव्यू चयन बोर्ड की ओर से 6 मई 2023 को संशोधित सूची तैयार की थी। भर्ती व पदोन्नति चयन बोर्ड के उप महानिरीक्षक से अनुमोदन मिलने के बाद बुधवार को 76 अभ्यर्थियों की संशोधित चयन सूची जारी की गई। यह संशोधित सूची पुलिस विभाग की अधिकृत वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है। वहीं, पुलिस कमिश्नर जोधपुर कार्यालय व रातानाडा पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड पर भी सूची चस्पा की गई हैं।
Source: Jodhpur