Posted on

Weather Alert: बाड़मेर @ पत्रिका. थार में मई महीने के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। गर्म हवा के थपड़ों से बचने के लिए लोग जतन करने लगे हैं। बाड़मेर में सीजन में गुरुवार सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री रेकार्ड किया गया। बाड़मेर में मौसम के तेवर दिनों दिन गर्म हो रहे हैं। एक दिन पहले पारा 43.9 डिग्री दर्ज हुआ था, जो बढ़कर 44 डिग्री को पार कर गया। दोपहर बाद शहर की सड़कें सूनी दिखी। थार में सूर्योदय के साथ ही गर्मी का सितम शुरू हो रहा है। देर रात में राहत नसीब हो रही है।

आज से 2 दिन हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 व 13 मई को बाड़मेर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर सकता है। बाड़मेर में पिछले तीन दिनों से लगातार लू चल रही है। लेकिन अभी रात का पारा दो दिनों से कुछ नीचे जरूर आया है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री रेकार्ड हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

पिछले साल मई में पारा पहुंचा था 48 डिग्री पार
बाड़मेर में पिछले साल अधिकतम तापमान रेकार्ड स्तर पर पहुंचा था। दिन का पारा साल 2022 में 12 मई को 48.1 डिग्री दर्ज हुआ था। पिछले पांच सालों में यह सर्वाधिक रहा। जबकि पांच सालों में 2021 की मई काफी राहत भरी रही। हालांकि इस बार मई के अभी 11 दिन ही बीते हैं।

यह भी पढ़ें : अगले 48 घंटे खतरनाक ! मौसम विभाग का ALERT जारी

दो सालों से पहले पखवाड़े में रेकार्ड गर्मी
पिछले दस साल में केवल पिछले साल ही गर्मी मई के पहले पखवाड़ेमें भीषण पड़ी थी। इस साल भी 11 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। जबकि मई के आखिरी दिनों में तेज गर्मी का असर देखा जाता रहा है। लेकिन दो सालों से लगातार गर्मी मई महीने की शुरूआत में भीषण हो रही है। मौसम के जानकार बताते हैं कि इसी तरह की स्थितियां रही तो जून में गर्मी रेकार्ड बनाएगी। तापमान इस सीजन में भी 48 डिग्री के ऊपर जा सकता है। केवल पिछले साल को छोड़ दिया जाए तो दस सालों में मई महीने के दूसरे पखवाड़े में पारे ने तेजी दिखाई है।

यह भी पढ़ें : डांग में चुनौती से कम नहीं पानी का जुगाड़, महिलाओं को पथरीली धरा पर करनी पड़ती भाग-दौड़

पिछले 10 साल में मई का सबसे गर्म दिन
साल तापमान तारीख
2022 48.1 (12)
2021 43.5 (28)
2020 45.9 (27)
2019 45.2 (29)
2018 46.9 (28)
2017 46.2 (26)
2016 49.5 (19)
2015 45.0 (23)
2014 47.2 (28)
2013 46.4 (18)

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *