Posted on

Road Accident: परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से निकले भाई व बहन की बाइक को निजी बस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई।बस दोनों को को करीब 500 मीटर तक घसीटते ले गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेतड़ा की ओर एनएच 62 पर बावड़ी महाविद्यालय के आगे हुआ। दुर्घटना के बाद भी वाहन चालक मौके से वाहन को भगा कर बावड़ी पुलिस चौकी के आगे लाकर खड़ा कर दिया।

हादसे की सूचना पर करवड़ एवं खेड़ापा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सड़क पर बिखरे क्षत-विक्षत शव निजी वाहनों से बावड़ी अस्पताल पहुंचाया। वहीं एसीपी मंडोर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, खेड़ापा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया, करवड़ सीआई बुद्धाराम मय जाब्ते बावड़ी स्थित सीएचसी पहुंचे तो दूसरी तरफ हादसे में काल का ग्रास बने मृतक के परिजन एवं भारी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जुट गई।

यह भी पढ़ें : एएसआइ ने पंक्चर बनाने वाले को दिलाए रिश्वत के 35 हजार, दोनों गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बावड़ी के तरड़ों की ढाणी निवासी निम्बाराम (22) पुत्र राजूराम एवं ममता (20) पुत्री राजूराम गुरुवार दोपहर को हाइवे पर स्थित परीक्षा केंद्र से बाहर निकले ही थे कि जोधपुर से बावड़ी की और आ रही निजी बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें : किसानों की बढ़ी मुश्किलें, खरीफ की फसलों में 80 प्रतिशत खराबा, फिर भी नहीं मिला मुआवजा

 

निंबाराम की पांच माह पूर्व ही हुई थी शादी
मृतक युवक निंबाराम की पांच माह पूर्व ही लवेरा कलां ग्राम में शादी हुई थी। वहीं बहन की शादी बावड़ी में ही की हुई थी, जिसका गौना होना था।

सरकार चलाएं सख्त अभियान
नागौर सांसद व आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा सड़कों पर दौड़ती बसें हर रोज कहीं न कहीं दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार को नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रदेश भर में सड़कों पर दौड़ती बेलगाम बसों के विरुद्ध सख्त से सख्त अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से परिजनों को राहत दिलाने की मांग की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *