Posted on

Mid day meal in Rajasthan बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं के बच्चों को अब सप्ताह में छह दिन दूध मिलेगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने 864 करोड़ का बजट जारी किया है। ऐसे में बाल गोपाल योजना के तहत मिलने वाला दूध मिल्क पाउडर पर हर दिन बच्चों को पीने को मिलेगा। इससे प्रदेश के 69 लाख से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें: सरकार स्कूल के आलीशान भवन पर बच्चे ही नहीं पढ़ते, क्यों पढि़ए पूरी खबर

मिड डे मील योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पोषण उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ पिछले सत्र में किया। बाल गोपाल योजना के तहत पहली से पांचवीं के बच्चों को 150 मिलीलीटर व छठी से आठीं तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर तक दूध वितरित किया जाता है।
बाल गोपाल योजना के तहत वितरित की जाने वाली दूध को पौष्टिक आहार से भरपूर पाउडर दूध से तैयार किया जाता है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के लगभग मे 69 लाख 21 हजार बच्चों को दूध वितरित किया जाता है।

यह भी पढ़ें: महिला ने की आत्मदाह

इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के पोषण स्तर को सुधारना तथा सरकारी स्कूलों में नामांकन में बढ़ोत्तरी करना है जिससे कि राज्यं के सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले बच्चों के ड्राप आउट की दर को रोक जा सके। सरकार की मंशा है कि इससे बच्चों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने और सरकारी विद्यालय में बच्चों की हाजिरी के स्तर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *