बाड़मेर. बिना हेलमेट सड़कों पर निकले दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। जिले के समस्त थानाधिकारी और यातायात प्रभारी ने सघन अभियान के दौरान 1405 दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनाए। पुलिस की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं मे दुपहिया वाहन चालकों/सवारी की मृत्यु में कमी लाने को लेकर जिले में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एक दिवसीय अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिना हेलमेट पहने चालकों से समझाइश के साथ 1405 के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।
किसी की नहीं सुनी, कार्रवाई पर फोकस
बाड़मेर में यातायात प्रभारी विक्रमसिंह व शहर के अन्य थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही तैनात रहे। यहां से निकलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट नहीं होने पर रोका गया। चालकों को जीवन का महत्व समझाते हुए हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई। साथ ही चालान भी बनाए गए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान किसी की भी नहीं सुनी और बिना हेलमेट वाले चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाई।
Source: Barmer News