जोधपुर।
माता का थान थाना पुलिस ने शराब दुकान संचालन के बदले पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने और न देने पर गोली मारने की धमकियां देने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि गत 9 फरवरी को पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया था। पदाला बेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी ने पीडि़त को व्हॉट्सऐप कॉल कर क्षेत्र में व्यवसाय करने की एवज में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। ऐसा न करने पर गोली मारने की धमकियां दी थी। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था। गत दिनों डकैती के मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेने के बाद हिस्ट्रीशीटर पवन पुत्र लालसिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया गया।
पूर्व में चलवाई थी गोली, लेकिन जान बची थी
पीडि़त व्यक्ति शराब दुकान संचालक है। आरोपी दुकान संचालन के बदले रंगदारी वसूलने की फिराक में था। डेढ़ साल पहले भी उसने किसी शूटर से उस पर गोली चलवाई थी, लेकिन वह बच गया था।
Source: Jodhpur