Posted on

जोधपुर।
झंवर थाना पुलिस ने फर्जी व कूटरचित वसीयतनामा के आधार पर जमीन का बेचान करने के मामले में फरार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।
थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि हड़मतसिंह ने गत वर्ष 12 दिसम्बर को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें नाना धूड़सिंह की जमीन कूटरचित वसीयतनामा के आधार पर बेचान करने का आरोप लगाया गया था। बाड़मेर जिले के पचपदरा थानान्तर्गत कलाथल में जन्जों की ढाणी निवासी पर्वतसिंह ने वसीयतनामा में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज पेश कर धोखाधड़ी से जमीन हड़प ली थी। इस संबंध में जांच में आरोप साबित होने के बाद से आरोपी फरार हो गए थे। फरार भाण्डू कला निवासी ईश्वरसिंह पुत्र जयसिंह को गिरफ्तार किया गया। वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चौकीदार) है। अन्य आरोपियों की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *