जोधपुर।
जिले के लूनी थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को ताक पर रख दिया। परीक्षा के दौरान शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। विरोध करने के बाद शिक्षक को धक्का देकर छात्रा कक्ष से बाहर निकल पाई। शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया। (Molestation to student) (Teacher molestated a student)
पुलिस के अनुसार गत 11 मई की सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएससी की परीक्षा थी, जहां लाइब्रेरी में 9वीं कक्षा की 15 साल की छात्रा परीक्षा देर ही थी। तभी शिक्षक वहां आया और छात्रा को पुस्तकालय में ले गया। एक अन्य छात्र भी साथ में था। जिसे शिक्षक ने और छात्र को लाने के लिए भेज दिया। पुस्तकालय में मौजूद एक अन्य छात्र को भी बाहर भेज दिया। आरोप है कि पुस्तकालय में अकेली छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिससे छात्रा डर गई और बाहर भागने लगी, लेकिन शिक्षक ने आगे खड़ा होकर उसे रोक लिया। घबराई छात्रा ने शिक्षक को धक्का दिया और कक्ष से बाहर निकली। फिर उसने विद्यालय के प्राचार्य को जानकारी दी। पीडि़ता मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और शिक्षक विनोद सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया। छात्रा के माता-पिता नहीं हैं और भाई मजदूरी करने गया था। ऐसे में छात्रा पांच दिन बाद थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
निलम्बित कर मुख्यालय फलोदी किया
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा लूनी और विद्यालय के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मामले की लिखित सूचना दी। माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय इंसाफ खां जई ने शिक्षक विनोद सिंह को निलम्बित कर दिया। इस दौरान उसका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा फलोदी रहेगा।
Source: Jodhpur