Posted on

बाड़मेर सदर पुलिस ने शिवनगर में युवक की हत्या के मामले में ग्राम पंचायत करडाली नाडी के सरपंच सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पताराम पुत्र सुलतान निवासी सरणू पनजी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया कि वह अपने पुत्र मदन के साथ अंकिता पत्नी राजू उर्फ रावताराम निवासी शिवनगर के मकान में किराए पर रह रहे थे। मंगलवार रात रावताराम पुत्र मोबताराम निवासी भीमथल व आठ दस अन्य ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मदन की मौत हो गई। पताराम गंभीर घायल हो गया, जिसका उपचार राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में चल रहा है। हमलावर मौके से फरार हो गए।

करडाली नाडी का सरपंच है आरोपी

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी रावताराम पुत्र मोबताराम निवासी भीमथल, शंकराराम पुत्र हेमाराम निवासी भीमथल, भेराराम पुत्र घमाराम निवासी एड सिणधरी, बंशीलाल पुत्र दुर्गाराम निवासी करडाली नाडी एड मानजी को गिरफ्तार किया। बंशीलाल करडाली नाडी का सरपंच है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गुरुवार को मृतक मदन के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार रावताराम की पत्नी अंकिता उसे छोड़कर मदन के साथ रहने लगी थी, जिसे लेकर रावताराम खफा था और उसने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *