Posted on

बालोतरा. गरीब मजदूरों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से विशेष सुविधा देने के कारण अब मजदूरों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे। योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े मजदूरों के बच्चों को विभाग की ओर से आईपी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस पर कम अंक प्राप्त होने पर इस वर्ग के बालकों को चयन में वरीयता दी जाएगी। वहीं योजना के तहत इन्हें नाम मात्र सेमेस्टर की राशि जमा करवानी पड़ेगी। इस सुविधा के कारण सैकड़ों मजदूरों के बच्चे डॉक्टर बन सकेंगे। गौरतलब है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम बालोतरा कार्यालय में 13 हजार मजदूर पंजीकृत हैं और देश व प्रदेश में इनकी संख्या लाखों में है।

दरअसल हाड़तोड़ मेहनत करने के बावजूद परिवार का भरण पोषण करना मजदूर परिवारों के लिए आज भी किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले बालकों को महंगी शिक्षा दिलवाना और उसके बाद इन्हें चिकित्सक की पढ़ाई करवाना ,उनके लिए आसान नहीं होता। चिकित्सक की पढ़ाई के दौरान लाखों रुपए खर्च होने पर श्रमिकों के अधिकतर बालकों का चिकित्सक बनने का सपना सपना ही रह जाता है। मजदूरों की इन परेशानियों के मददेनजर केंद्र के श्रम व रोजगार मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

 

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर शहरवासियों के लिए खुशखबर, अब इस बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा

इसके तहत मंत्रालय ने चिकित्सक परीक्षा नीट की सीटों में से 437 सीटें, श्रमिक परिवारों के छात्रों के लिए आरक्षित की हैं। नीट परीक्षा में इस वर्ग के उत्तीर्ण छात्रों के काउंसलिंग दौरान आईपी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कम अंक प्राप्त होने पर आरक्षित सीटों पर इन्हें वरीयता देकर इनका चयन किया जाएगा। वही प्रति सेमेस्टर इनसे 24 हजार रुपए की फीस वसूली जाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े कर्मचारियों के बच्चे ही योजना का लाभ उठा पाएंगे। उसके लिए उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वेबसाइट पर आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,ईएसआई कार्ड, नीट फॉर्म आवेदन, सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे।

इस पर निगम उन्हें आईपी प्रमाण पत्र जारी करेगा। कारखाना ,निजी चिकित्सालय ,स्कूल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, पंजीकृत ठेकेदार आदि ,जिनमें 10 से अधिक मजदूर काम करते हैँं, उनका वेतन 21 हजार या इससे कम है। वहीं वे कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े हुए हैं। ऐसे सभी कर्मचारी योजना का लाभ उठा सकेंगे।

मजदूरों की संतान के चिकित्सक की पढ़ाई के चयन के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम इन्हें आईपी प्रमाण पत्र जारी करेगा। इसके आधार पर चयनित सीटों पर कम अंक आने पर भी उन्हें काउंसलिंग में वरीयता देकर उनका चयन किया जाएगा। सेमेस्टर की कम फीस वसूल की जाएगी। पूर्व में आईपी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आखिरीी तारीख 18 मई थी, जिसे बढ़ा कर अब 31 मई किया गया है। नीट परीक्षा देने वाले मजदूरों के बच्चे प्रमाण पत्र के लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
नरेशकुमार,शाखा प्रबंधक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम बालोतरा।

 

यह भी पढ़ें : राजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार ‘ईनाम’

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *