Posted on

फलोदी। एक दिन पहले मंगलवार को सवाईसिंह के घर बेटी स्वरूपी व उसके मासूम बच्चे श्रेष्ठी व गोपालसिंह आए तो तो घर में खुशी व उल्लास का माहौल था। ननिहाल आने से नाती और नातिन भी फूले नहीं समा रहे थे। बुधवार को श्रेष्ठी व गोपालसिंह खेलते खेलते गांव को निहारने के लिए घर से निकले और गांव के तालाब के पास जा पहुंचे, जहां तालाब में गिरकर डूबने से उनकी मौत हो गई और मां को जीवनभर ना भूलने वाला दु:ख दे गए।

यह भी पढ़ें : रकबर मॉब लिंचिंग मामले में 4 अभियुक्तों को सजा, एक बरी

बावड़ीकलां गांव से स्कूल की छुट्टियां मनाने आए श्रेष्ठी उम्र 6 साल व गोपालसिंह पिसरान जीतूसिंह राजपुरोहित निवासी रायसर शेरगढ की तालाब में डूबने से मौत के समाचार ने हर किसी को गमगीन कर दिया। दोनो मासूम गत मंगलवार को ही अपनी मां स्वरूपी पत्नी जीतूसिंह राजपुरोहित के साथ शाम को अपने नाना सवाईसिंह राजपुरोहित के घर आये थे।

यह भी पढ़ें : भारी मुनाफे का झांसा देकर चिकित्सकों के साथ ठगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 80 लोगों को लगा चुका है चूना

बुधवार को दोनों सुबह खेल रहे थे और इसी दरम्यान वे गांव के चाम्पोलाई तालाब पर पहुंच गए और तालाब में गिरने से दोनों भाई बहन की मौत हो गई। काफी देर तक घर में बच्चों के नहीं मिलने खोज शुरू की गई तो दोनों को तालाब की ओर जाने की जानकारी हुई। जिस पर परिजन तालाब की ओर भागे, जहां दोनों तालाब में तैरते नजर आए, लेकिन जीवन की आस में ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां दोनों मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया। सूचना मिलने पर सरपंच भैरूसिंह राजपुरोहित जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *