सिणधरी उपखंड क्षेत्र से निकल रहे मेगा हाइवे पर शुक्रवार देर शाम एक मोटरसाइकिल व टैंकर में भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक सवार गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं टैंकर में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। बाइक सवार छलकर दूर जा गिरा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक के टैंकर के नीचे घुसने से आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों व पंप चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के टैंकर और अग्नि यंत्र का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया।
गंभीर घायल को जोधपुर किया रेफर
मेगा हाइवे पर हादसे में टैंकर चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग निकला। सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार रेखाराम (25) पुत्र उदाराम निवासी भूकां भगतसिंह सिणधरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भूका भगतसिंह की ओर जा रहा था, तब सामने से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी, बाइक सवार का सिणधरी राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया।
यह भी पढ़ें : जेठ में सावन सा नजारा, तपती गर्मी में झमाझम बारिश, खुशनुमा हुआ मौसम
हादसे के बाद मेगा हाइवे पर दोनों तरफ आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू करवाया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक हादसे को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मिला आदमखोर आदमी, महिला को नोंच-नोंच कर खाया
Source: Barmer News