Posted on

जोधपुर के पावटा स्थित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जोधपुर का निर्माणाधीन केन्द्रीय बस स्टैण्ड का काम अंतिम चरण में है। अब सिर्फ फर्श से जुड़ा काम बाकी है, जो 30 जून तक पूरा हो जाएगा। माना जा रहा है कि जुलाई में मुख्यमंत्री जोधपुर की जनता को प्रदेश का सुपर लग्जरी व अत्याधुनिक बस स्टैण्ड समर्पित करेंगे। यह आधुनिक बस टर्मिनल एयरपोर्ट की तरह बनाया गया है, यहां एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी। इसके निर्माण पर करीब 50 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च हो रही है। निर्माण आरएसआरडीसी लिमिटेड कर रही है। पूर्व में सरकार ने 38 करोड़ रुपए घोषित किए थे। बाद में मुख्यमंत्री ने 12.15 करोड़ रुपए की अतिरिक्त और राशि मंजूर की।

तीन मंजिला होगा बस टर्मिनल

– बस टर्मिनल के भूतल पर बोर्डिंग, 21 बस लाइटिंग वेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउंटर, 2 आरक्षण काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट व पांच सीढिय़ों का निर्माण होगा। इसके अलावा 123 चौपहिया और 226 दुपहिया वाहनों की जमीन तल पर पार्किंग व 75 ऑटोरिक्शा के लिए पार्किंग स्लॉट का निर्माण किया जाएगा।

– पहली मंजिल रोडवेज कार्यालय, चालक शयनगृह, पुरुष व महिला शयनगृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा।

– दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेंट, प्ले जो।

– तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, क्लब एरिया आदि का निर्माण किया जाएगा।

एयर कूल होगी रोडवेज बिल्डिंग

नए बस स्टैंड पर बसों के आने व जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे। इसके अलावा एक आपातकाल द्वार सहित कुल 3 गेट होंगे। रोडवेज की पूरी बिल्डिंग एयर कूल होगी। इसके अलावा भवन में लिफ्ट की सुविधा होगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *