Posted on

राजस्थान के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर बना हुआ है। तेज आंधी और बारिश के चलते काफी नुकसान हो गया है। अब तक दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है, सैंकड़ों पेड़ और बिजली के पोल जमीन पर पड़े हैं, सैंकडों कच्चे मकानों का नुकसान हुआ है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बारिश के इस भयावह तस्वीरों का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चलती स्कूटी पर अचानक पेड़ की बड़ी डाल टूटकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

दरअसल वायरल सीसीटीवी फुटेज राजस्थान के जोधपुर जिले का बताया जा रहा है। जिसमें खराब मौसम में चलते वाहनों के बीच स्कूटी सवार युवकों पर पेड़ की बड़ी डाल टूटकर गिरने से तीनों घायल हो गए। मौसम विभाग ने मेघगर्जन के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और 40- 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

चार दिन ऐसे रहेगा मौसम
1 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर में बारिश होगी।
2 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर में बारिश होगी।
3 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान बीकानेर में बारिश होगी।
4 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान बीकानेर में बारिश होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *