Posted on

पत्रिका न्यूज नेटवर्क।बालोतरा/बाड़मेर. मंडली थाना क्षेत्र के बानियावास गांव में शनिवार को एक महिला ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को पानी से भरे लोहे के ड्रम में डूबो कर मारा, फिर खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार जेठाराम पुत्र हीराराम मेघवाल की पत्नी उर्मिला (27) ने घर में अनाज रखने के लिए लाए गए लोहे के ड्रम में पानी भरा। इसके बाद अपनी बेटियों भावना (8), विमला (3) मनीषा (2) तथा पुत्र विक्रम (5) को एक-एक करके ड्रम में भरे में पानी में डूबोकर मार डाला। उसने बच्चों को ड्रम में चारों बच्चों को ढ€कन लगाकर बंद कर दिया। इसके चलते चारों बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना के समय उर्मिला का पति जेठाराम घर पर नहीं था। वह सुबह सुबह 8 बजे ही बालेसर में किसी काम पर गया था।

यह भी पढ़ें : जयपुर फायरिंग का पंजाब कनेक्शन, रितिक बॉक्सर के शूटरों के निशाने पर था ये भाजपा नेता

पुलिस के अनुसार एक दिन पहले खेत में काम को लेकर उर्मिला व उसके पति जेठाराम के बीच कहासुनी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी बात से नाराज होकर घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा, पुलिस उप अधीक्षक पचपदरा मदनलाल, तहसीलदार पचपदरा इमरान खान पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी ली।

 

मंडली थाना क्षेत्र की ढाणी में विवाहिता ने 4 बच्चों को मारने के बाद खुद फांसी लगाकर जीवन समाप्त किया। घटना की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची। शव कल्याणपुर मोर्चरी में रखवाया गया है
सुभाष खोजा

यह भी पढ़ें : ट्रेलर का टायर फटने से हुआ धमाका, तीन गाड़ियों के टूटे शीशे

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *