Posted on

फलोदी। सूरज की तल्खी रोकने के लिए एक बार फिर तूफानी बादल सक्रिय होने से सूर्यास्त से दो घंटे पहले शाम पांच बजे ही फलोदी में घुप्प अंधेरा छा गया। अचानक छाए अंधेरे के चलते वाहन चालकों ने दिन में ही लाइटें जलानी पड़ गई। मंगलवार को दिन की शुरूआत में आकाश साफ रहा, जिससे सूरज की तल्खी बढ़ी और दिनभर आमजन को उमसभरी गर्मी से रूबरू होना पड़ा। दोपहर में तो हालात यह थे कि सड़कें व घरों की छत के फर्श तवे की तरह तप रहे थे। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आंधी और बारिश का दौर अब थमने वाला है। अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का होगा सबसे बुरा हाल, NIA ने बना ली है इतनी खतरनाक प्लानिंग

वहीं दोपहर चार बजे मौसम बदला और आंधी का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक आकाश में रेत का गुबार छाए रहने के बाद पांच बजे घनी काली घटाएं छाने से समूचे फलोदी में दिन में ही अंधेरा छा गया। इसके साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। फलोदी में अचानक से बदले मौसम के बाद हर कोई घरों की और लौटने की जल्दी में दिखा। देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। तेज हवा के चलते लगातार पेड़ों व विद्युत पोल गिरने की हो रही घटनाओं के चलते अंधड़ शुरू होते ही हर कोई सुरक्षित ठोर की तलाश में नजर आया। लोगों ने अपनी पहचान वाली दुकानों व सुरक्षित स्थलों पर शरण ली।

यह भी पढ़ें- कार को घसीटते हुए ले गया ट्रेलर, जोधपुर के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, देखें हादसे का खौफनाक VIDEO

भड़ला में गिरे ओळे

फलोदी जिला क्षेत्र में बदले मौसम के मिजाज के बीच फलोदी के भड़ला व आस-पास के गांवों में ओळे गिरने व बारू क्षेत्र के आसकंद्रा, घंटियाली, छायण, मगेजी का फीडर विद्युत पोल गिरने से क्षतिग्रस्त होने के समाचार है। फलोदी शहर में भी आंधी के साथ गुल हुई बिजली देर रात तक भी बहाल नहीं हो पाई थी। खीचन गांव में भी दिनभर उमसभरी गर्मी के बाद शाम को आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे गांव का मौसम सुहाना हो गया।

आधा घंटे में 8.2 एमएम बारिश

फलोदी में बदले मौसम के बाद आधा घंटे में 8.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार फलोदी में अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *