Posted on

जोधपुर। प्रतापनगर थाना इलाके के चांदना भाकर में एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पड़ोसी में रहने वाले परिचत पर रेप और धमकाने का मामला दर्ज कराया है। इतना ही नहीं जब पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपने एक और परिचत को बताया तो उसने मदद की बजाए पीड़िता के साथ रेप कर दिया।

यह भी पढ़ें- अपनों की जिंदगी बचाने के लिए 3 घंटों तक संघर्ष करते हैं यहां के लोग, आंकड़े उड़ा देंगे गहलोत सरकार के होश

पीड़िता का कहना है कि यह मामला फरवरी महीने का है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक परिचित ने घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया फिर इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दे पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का होगा सबसे बुरा हाल, NIA ने बना ली है इतनी खतरनाक प्लानिंग

पीड़िता समाज और बदनामी के डर से काफी समय तक चुप रही। हालांकि जब उसने घटना के बारे में अपने एक और परिचित को जानकारी दी तो उसने भी वीडियो की बात कह पीड़िता के साथ बलात्कार किया।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।यह घटना फरवरी माह की बताई जा रही है। महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थाना अधिकारी कैलाश दान कर रहे हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *