Posted on

बाड़मेर. पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर जल योजनाओं के लिए 5 करोड़ 83 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

नगर खंड बाड़मेर अधिशासी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि घरेलू जल कनेक्शन योजना बाड़मेर शहर-ग्रामीण 2011 की जनसंख्या के अनुसार 491.39 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

इसके तहत बाड़मेर शहर के चारों ओर ग्रामीण आबादी के लिए घरेलू जल कनेक्शन योजना के तहत स्वीकृति हुई है। पूर्व में जुड़ी हुई बाड़मेर ग्रामीण आबादी में भी पेयजल आपूर्ति में सुधार, वंचित घरों को घरेलू जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमलसिंह की ढाणी ग्राम पंचायत महाबार में पाइप लाइन व जीएलआर निर्माण कार्य के लिए 9.38 लाख रुपए, बादली तला, पिण्डियों का तला ग्राम पंचायत आटी में असफल ओपन वेल के स्थान पर नए ओपन वेल के लिए 17.66 लाख रुपए व ग्राम लंगेरा में 16.17 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

बोरवेल के लिए 91.66 लाख स्वीकृत

सोलर आधारित सिंगल फेज बोरवेल निर्माण के लिए 91.66 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत भीलों व मेघवालों की ढाणी ग्राम पंचायत बांदरा, सिंदलियों मुसलमानों की ढाणी ग्राम पंचायत बक्से का तला, धरमाणी गोरसियों का गाला सरली, सोमोणियों भीलों की ढाणी गेहूं, देवाणी मेघवालों की ढाणी जाखड़ों की ढाणी सनावड़ा, राउमावि आदर्श ढूंढ़ा के पास, हाजी इब्राहिम राजड़ों की ढाणी बोला, नागाणाराय नगर अरिहंत नगर रामसर रोड बाड़मेर गादान एवं गेमरसिंह की ढाणी लूणू ग्राम पंचायत चूली में सोलर आधारित सिंगल फेज बोरवेल निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *