Posted on

बालोतरा. नगर में चल रहे ओवरब्रिज का निर्माण सर्विस लाइन सड़क बनाने के लिए जमीन की कमी पर खटाई में पड़ सकता है। ओवरब्रिज के उपखंड कार्यालय मार्ग वाले भाग में जिला सत्र न्यायालय की ओर मौके पर दो-ढाई मीटर जमीन कम होने से यह परेशानी खड़ी हो गई है। इस ओर अतिरिक्त पिलर का निर्माण कर ब्रिज बनाने पर इस का समाधान संभव है। इसके लिए अतिरिक्त बजट की स्वीकृति आवश्यक है, लेकिन इसे लेकर अभी तक प्रयास नहीं किए गए हैं।

बालोतरा में 96 करोड़ लागत से करीब दो किलोमीटर दूरी में वाइ आकार में ओवरब्रिज बनाना प्रस्तावित है। करीब पांच माह पूर्व इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, जो इन दिनों जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2020 के आखिरी माह तक यह तैयार होगा। इससे शहर की यातायात व्यवस्था का स्थायी समाधान होगा, वहीं नगर व क्षेत्र के हजारों लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी, लेकिन सर्विस रोड के लिए जमीन कम होने पर इसमें नया पेंच आ गया है।
जमीन का अभाव, आ सकती है दिक्कत – नगर में बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर रेलवे फाटक एक व दो पर अण्डरपास बनेंगे। वहीं इसके दोनों ओर सर्विस लाइन बनाई जाएगी। इससे की आमजन, वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। जानकारी अनुसार उपखंड कार्यालय वाले मार्ग की ओर पुल का आखिरी पिलर डाक बंगले के आगे होगा। इसके बाद यहां से जिला एवं सत्र न्यायालय के आगे करीब 150 मीटर दूरी तक दीवार के सहारे पुल बनाया जाएगा। उपखंड कार्यालय, के आगे वाले भाग में स्थित पुलिस थाना, उप कारागृह, जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर सर्विस लाइन सड़क बनाने के लिए करीब चार मीटर जमीन की जरूरत है, लेकिन मौके पर करीब दो-ढाई मीटर ही जमीन है। शेष जमीन की जरूरत पूरी करने पर पुलिस थाना, उप कारागृह, जिला एवं सत्र न्यायालय दीवार तोडऩी पड़ेगी। तब ही सड़क निर्माण संभव है। ऐसे में इन विभागों व जिला एवं सत्र न्यायालय के सहमत नहीं होने पर निर्माण कार्य खटाई में पड़ सकता है।

डिजायन में परिवर्तन, अतिरिक्त बजट पर संभव- जानकारी अनुसार सर्विस लाइन सड़क निर्माण वाले भाग में जमीन अभाव में इस तक दीवार की बजाय पिलर पर पुल बनाने पर समस्या का समाधान संभव है। क्योंकि इसके आगे वाले भाग में सर्विस लाइन सड़क निर्माण के लिए जमीन पर्याप्त है। ऐसे में इस कार्य के लिए अतिरिक्त बजट की जरूरत रहेगी। डिजाइन में भी परिवर्तन करना पड़ेगा, लेकिन अभी तक इसे लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। इस पर समय पर बनने वाले ओवरब्रिज का कार्य कुछ समय तक प्रभावित हो सकता है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *